इन्हौना-अमेठी।माँ अहोरवा भवानी इन्हौना काँवरिया संघ के तत्वाधान में इस वर्ष भी भव्य काँवर यात्रा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 21 अगस्त 2025, दिन बृहस्पतिवार, सुबह 9:00 बजे माँ अहोरवा भवानी स्टेशन से प्रारंभ होगा। इसी दिन काँवरियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मा० राजा मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे। इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह (मुन्ना सिंह) ब्लॉक प्रमुख तिलाई, अंकित पासी ब्लॉक प्रमुख सिंहपुर सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।काँवर यात्रा 21 अगस्त को इन्हौना से सुल्तानगंज (बिहार) के लिए प्रस्थान करेगी और 22 अगस्त शुक्रवार को काँवरिये गंगा से जल भरकर देवघर के लिए आगे बढ़ेंगे।यह आयोजन स्वर्गीय आशीष गुप्ता जी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य, इन्हौना) की स्मृति को समर्पित है। आयोजन में स्वागत एवं अभिनंदन की जिम्मेदारी शिरीष गुप्ता निभा रहे हैं।स्थानीय जनमानस इस धार्मिक आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
