अमेठी। तिलोई क्षेत्र में जल जीवन मिशन की हकीकत एक बार फिर उजागर हो गई। ग्राम पंचायत रमई में पेयजल टंकी के उद्घाटन के लिए पहुंचे चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने मौके पर ही अव्यवस्थाएं देख नाराजगी जताई।मंत्री ने गांव का निरीक्षण किया तो कई घरों में नलों की टोंटियां सूखी मिलीं। वहीं, पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों और इंटरलॉकिंग मार्गों की मरम्मत भी नहीं की गई थी। अव्यवस्था देखकर मंत्री इतने नाराज हुए कि उन्होंने जल निगम द्वारा तैयार किए गए मंच पर चढ़ने से ही इनकार कर दिया।एक महीने की मोहलतमंत्री ने मौके पर ही जल निगम के अधिशासी अभियंता अनिल राव को फटकार लगाई और सभी सड़कों को पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए एक महीने की समयसीमा दी। उन्होंने कहा कि टेंडर में मरम्मत कार्य शामिल था, बावजूद इसके लापरवाही बरती गई, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है।वतिया गांव का भी निरीक्षणइसके बाद मंत्री ने सिंहपुर क्षेत्र के वतिया गांव में हर घर जल योजना का जायजा लिया और अधिकारियों को काम की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख तिलोई के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, एसडीएम अमित सिंह, क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र और रमई ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
