अमेठी के गौरीगंज ब्लॉक स्थित पीएम श्री विद्यालय सुजानपुर में विभागीय लापरवाही सामने आई है। यह विद्यालय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोद लिए गए गांव में स्थित है।विद्यालय परिसर में चारों तरफ पानी भरा हुआ है। परिसर में मृत गोवंश पड़े हैं। इनसे दुर्गंध फैल रही है। कौए मृत गोवंश को नोच रहे हैं। परिसर में झाड़ियां भी फैली हुई हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने विद्यालय को बंद कर दिया है। सभी बच्चों को पास के कंपोजिट विद्यालय में भेजा गया है। शिक्षक और ग्रामीण बता रहे हैं कि सूचना देने के बाद भी ग्राम प्रधान और कर्मचारी मृत गोवंश हटाने नहीं आए। इससे पहले शिक्षकों को विद्यालय की खराब व्यवस्था के कारण बच्चों को खुले में पढ़ाना पड़ा। बीएसए संजय तिवारी ने कहा कि मृत गोवंश को विद्यालय परिसर से हटवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों को पास के कंपोजिट विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है।
