लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के परसपुर ठट्टा गांव में सोमवार को नाली सफाई कराने की बात कहना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक की शिकायत पर नाराज प्रधानपति अपने सहयोगी और बेटों के साथ उसके घर पहुंच गए और कहासुनी के बाद युवक की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।गांव निवासी मनोज ने बताया कि उसके गांव की नालियां महीनों से साफ नहीं की गई हैं। नालियों के जाम होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर उसने सोमवार सुबह ग्राम प्रधानपति मातादीन को फोन कर नाली की सफाई कराने की मांग की। इस पर मातादीन ने मनोज से कहा कि “हम क्यों कहें, तुम खुद सफाईकर्मी से कहकर नाली साफ करवा लो। मनोज ने इस जवाब पर फोन काट दिया।कुछ देर बाद ही प्रधानपति मातादीन, गांव के ही रामविलास और उनके दो बेटे मनोज के घर पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। मनोज का आरोप है कि प्रधानपति और उनके साथियों ने उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी मां सोमती को भी नहीं बख्शा गया और उनकी भी पिटाई कर दी गई।इस घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल से बना लिया, जो कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी रजनीश वर्मा ने मामले का संज्ञान लिया और निगोहां पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने बताया कि मारपीट करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गांव में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई जैसी बुनियादी समस्या उठाने पर युवक को पीटना बेहद शर्मनाक है। वहीं पुलिस का दावा है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
