मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज विकास खण्ड क्षेत्र के उत्तरगांव में तालाब पर हुए अवैध कब्जे से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर सोमवार को तहसील समाधान दिवस में ग्रामीण अंकित यादव पुत्र स्व. संजीव यादव निवासी उत्तरगांव ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर तहसील प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उत्तरगांव में गाटा संख्या 1055, रकबा 0.0510 हेक्टेयर पर तालाब दर्ज है। उक्त तालाब को गांव के ही रणधीर सिंह यादव पुत्र स्व. चांदिका प्रसाद यादव द्वारा मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। तालाब पाटने के कारण गांव में बारिश के पानी की निकासी बाधित हो गई है।शिकायत कर्ता ने बताया कि तालाब खत्म होने से सड़कों और गलियों में पानी भर जाता है। बरसात के मौसम में हालात और भी गंभीर हो जाते हैं, जिससे लोगों के आवागमन में कठिनाई हो रही है। सड़क और रास्तों पर पानी जमा होने से गंदगी व बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब पर हुए अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही तालाब को पुनः पूर्व स्थिति में बहाल कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और भविष्य में जल संरक्षण भी सुरक्षित रह सके।गांव के लोगों ने कहा कि तालाब पर कब्जा हटने से न केवल जलभराव की समस्या का समाधान होगा बल्कि गांव की स्वच्छता और जल संरक्षण व्यवस्था भी बेहतर होगी। अब ग्रामीणों की नजर तहसील प्रशासन और उच्चाधिकारियों पर टिकी है कि इस गंभीर समस्या पर कब कार्रवाई होती है।
