मोहनलालगंज, लखनऊ। तहसील मोहनलालगंज में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के मखदूमनगर मजरा आदमपुर निवासी एक महिला ने जमीन के फर्जी बैनामा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता रामरती पत्नी बजलाल ने तहसील प्रशासन को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसकी कृषि भूमि, गाटा संख्या 87 रकबा 0.3790 हेक्टेयर, गौरिया गांव में स्थित है। इस भूमि को राजेश कुमार सिंह पुत्र मोतीराम निवासी सुधा गोकुल सिटी, सीतापुर रोड, लखनऊ ने धोखाधड़ी से अपने नाम बैनामा करा लिया। शिकायत कर्ता रामरती ने आरोप लगाया कि राजेश कुमार सिंह ने उक्त जमीन का सौदा दो लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से तय किया था। बीते सात जुलाई को हुए बैनामे में मात्र आठ लाख रुपये दिखाए गए जबकि शेष 20 से 24 लाख रुपये बैंक से दिलाने की बात कही गई थी। महिला का कहना है कि बैनामा कराने के बाद आरोपियों ने न तो शेष धनराशि दी और न ही किसी प्रकार का निस्तारण किया, बल्कि दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं।पीड़िता ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में सुरेंद्र सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी बघौली, लखनऊ भी शामिल है, जिसकी वजह से परिवार पर लगातार जानमाल का खतरा बना हुआ है।महिला ने तहसील प्रशासन से मामले की जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रशासन ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।
