मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज विकास खण्ड के जबरौली गांव में लगे सरकारी हैंडपंप के पास बने सोख्ता गढ्ढे को गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के अमित तिवारी पुत्र वेद प्रकाश तिवारी द्वारा पाट देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता सरजू प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय शिवराम गुप्ता, निवासी जबरौली ने तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।शिकायत में कहा गया है कि हैंडपंप का पानी सीधे गढ्ढे में जाता था जिससे जलभराव और गंदगी की समस्या नहीं होती थी। गढ्ढा पाट दिए जाने के बाद हैंडपंप का पानी सीधे आसपास बहने लगा है, जिससे गांववासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे रास्तों पर कीचड़ जमा हो रही है और गंदगी फैलने का खतरा बढ़ गया है।शिकायतकर्ता सरजू प्रसाद ने खण्ड विकास अधिकारी से मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की दबंगई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
