तिलोई, अमेठी। थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के राजस्व ग्राम अहोरवा भवानी में नवीन परती की बेशकीमती भूमि पर अवैध निर्माण किये जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत कर आला अधिकारियों से गुहार लगाई। स्थानीय पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की इतिश्री कर दी है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहोरवा भवानी के सरकारी – अभिलेखों में नवीन परती के नाम अंकित भूमि गाटा संख्या – 268/0.089 हेक्टेयर पर गांव के ही रामहरख पुत्र रामऔतार – द्वारा पूर्व मे पक्की दीवाल बनाई थी जिसको क्षेत्रीय लेखपाल मे – पैमाइश कर हटाने हेतु नोटिस दी गयी थी परन्तु रामहरख द्वारा – उक्त पक्की दीवाल पर शटरिंग लगाकर छत डालने का प्रयास – किया जा रहा है। ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने पुलिस को – सौंपी गई तहरीर में लिखा है कि बार बार रोकने के बावजूद – उक्त व्यक्ति द्वारा कार्य नही बंद किया जा रहा है। ग्राम प्रधान – द्वारा सरकार की बेशकीमती जमीन बचाने के लिये कई दिनों से आला अधिकारियों का चौखट की परिक्रमा की जा रही थी। पुलिस ने ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल की तहरीर पर – अवैध निर्माण ल करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है।
