निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के लालपुर रायबरेली–लखनऊ हाईवे पर स्थित एक चाय की दुकान पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। घटना के बाद पीड़ित ने निगोहां थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।जानकारी के मुताबिक, लालपुर हाईवे किनारे चाय की दुकान चलाने वाले शिवबहादुर सिंह पुत्र राम भूषण सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते दिन उनकी दुकान पर एक अज्ञात युवक बाइक खड़ी करके पहले पास स्थित मनोरमा जूनियर हाईस्कूल की तरफ गया और कुछ देर बाद लौटकर चाय का ऑर्डर दिया। उसी दौरान दुकानदार शिवबहादुर प्राकृतिक क्रिया के लिए बगल के खाली प्लॉट की ओर चले गए।इसी मौके का फायदा उठाकर बाइक सवार युवक और उसका साथी दुकान में रखे गल्ले से सात हजार रुपये नगद, एक हजार रुपये के सिक्के और दुकान मालिक के जरूरी कागजात—जिनमें आधार कार्ड, पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस और चेकबुक शामिल हैं—उठा ले गए। जब तक दुकानदार को घटना की जानकारी हुई, तब तक दोनों युवक तेजी से बाइक दौड़ाते हुए रायबरेली की ओर फरार हो गए।पीड़ित ने तत्काल निगोहां थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।इस संबंध में निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है और जल्द ही अज्ञात चोरों का पता लगाकर वारदात का खुलासा किया जाएगा।हाईवे पर लगातार हो रही वारदातों से स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों में दहशत का माहौल है।
