मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज कस्बे में लकड़ी से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इन ट्रैक्टर-ट्रॉली को न तो पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का। आलम यह है कि कस्बे की गलियों और मुख्य मार्गों से होकर रोज़ाना बेखौफ होकर ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।स्थानीय ग्रामीणों और कस्बावासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार तहसील समाधान दिवस और मोहनलालगंज पुलिस से लिखित व मौखिक शिकायत की गई। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में गहरी नाराज़गी है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से कस्बे की सड़कों पर हमेशा हादसे का खतरा मंडराता रहता है। “हमारे बच्चे रोज़ाना स्कूल आते-जाते हैं, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है,एक स्थानीय निवासी ने कहा।भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुमित पांडे सनी ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि कई बार मौखिक और लिखित शिकायत के बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया है। प्रशासन की यह चुप्पी कहीं न कहीं हादसे को दावत देने जैसा है।हालांकि, अब मामले पर एसीपी रजनीश वर्मा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अपनी पुलिस फोर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों पर लगाम कसना अति आवश्यक है। ऐसे वाहनों को तुरंत सीज करने की कार्रवाई की जाए।ग्रामीणों को उम्मीद है कि एसीपी के निर्देश के बाद अब इस समस्या पर कड़ा एक्शन होगा और कस्बे की सड़कों पर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का आतंक समाप्त होगा।
