अमेठी। ग्राम पंचायत लौली में विकास की इबारत अब नए अंदाज़ में लिखी जा रही है। पंचायत के मठ मजरे लौली में इंटरलॉकिंग से जीवनलाल के दरवाज़े तक खड़ंजा निर्माण और बरसाती के दरवाज़े तक आरसीसी सड़क एवं नाली निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है।सबसे खास और ऐतिहासिक बात यह है कि लौली ग्राम पंचायत में आज़ादी के बाद पहली बार आरसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। इससे पहले लौली में कभी भी आरसीसी नहीं लगी थी। यह ग्रामीणों के लिए एक बड़ी सौगात है, जो आने वाले वर्षों तक गांव की पहचान बनेगी।ग्राम पंचायत लौली के प्रधान सर्वेश विश्वकर्मा ने कहा – “गांव की जनता ने मुझ पर भरोसा किया है, और मेरा वादा है कि लौली का हर मजरा विकास से जुड़ेगा। यह पहली आरसीसी सड़क गांव की तरक्की की दिशा तय करेगी।”ग्राम पंचायत अधिकारी विजय यादव ने बताया कि प्रधान की सक्रियता और ईमानदार प्रयासों से योजनाओं का सही लाभ जनता तक पहुँच रहा है।ग्रामीणों जमील अहमद, खलील अहमद, अर्जुन कश्यप, श्रीदयाल, हनुमान शरण नाई, दिनेश यादव, विक्रम यादव, जीवनलाल, श्यामलाल, रामू पासवान और पप्पू पासवान ने इस निर्माण कार्य को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधान की कार्यशैली की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि लौली अब वास्तव में विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
