अमेठी के इन्हौना क्षेत्र स्थित माँ अहोरवा भवानी (अकबरगंज) रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों का संचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है। इस वजह से स्थानीय यात्रियों और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।हाईकोर्ट के अधिवक्ता राम प्रसाद गुप्ता के मुताबिक, पहले इस स्टेशन पर वरुणा एक्सप्रेस, मेमो और हावड़ा-अमृतसर जैसी कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रुकती थीं। लेकिन सेवाएं ठप होने के बाद यात्रियों को मजबूरी में महंगी बस सेवाओं का सहारा लेना पड़ रहा है।क्षेत्रवासी और व्यापारी लगातार आवाज़ उठा रहे हैं कि ट्रेनों का ठहराव दोबारा शुरू किया जाए। इस न्यूज़ रिपोर्ट के माध्यम से क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करती है कि माँ अहोरवा भवानी (अकबरगंज) रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बहाल किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
