कभी राजीव-इंदिरा गांधी का ठहराव स्थल, आज जंगली जानवरों का अड्डाअमेठी जिले के इन्हौना में स्थित सिंचाई विभाग का निरीक्षण भवन (डाक बंगला) अब खस्ताहाल हो चुका है। लाखों रुपये की लागत से बना यह भवन कभी अधिकारियों और नेताओं के रुकने का प्रमुख स्थान हुआ करता था।सिंचाई विभाग खंड 41 के अधिकारी यहीं बैठकर विभागीय मामलों का निस्तारण करते थे। सराय माधव गांव के पूर्व प्रधान चंद्र भान सिंह का कहना है कि यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी ने भी ठहराव किया था।लेकिन आज यह भवन पूरी तरह उजड़ चुका है। इसके कमरों और परिसर में सांप-बिच्छू का डेरा है और आसपास नीलगाय जैसे जंगली जानवर घूमते रहते हैं।समाजसेवी दीपू पासी के अनुसार, अधिकारियों के न रुकने से किसानों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है क्योंकि नहरों में पानी का प्रवाह तय रोस्टर के हिसाब से नहीं हो पाता। इस समस्या को विभाग के अवर अभियंता केके सिंह चौहान ने भी स्वीकार किया और माना कि भवन की जर्जर हालत के कारण अधिकारी यहां ठहरने से कतराते हैं।
