
आयोजन में उमड़ी अपार भीड़, श्रद्धालुओं की आंखें हुई नम, उत्साह से गूंजा पंडाल….
निगोहां।लखनऊ,निगोहां क्षेत्र के उतरावां गांव स्थित बाबा दास की कुटी पर प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा का छठा दिन अद्भुत और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। कथा वाचक आचार्य ज्ञानेश त्रिपाठी जी महाराज ने पुष्प वाटिका और जनकपुर विवाह प्रसंग का ऐसा दिव्य वर्णन किया कि पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के उद्घोषों से गूंज उठा।आचार्य जी ने कहा यदि भगवान को पाना है तो सत्संग रुपी वाटिका में जाओ।उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम ने जब पुष्प चुनने शुरू किए तो खिले हुए फूल हाथों में और अधखिले फूल सिर पर रख लिए। इसका संदेश है कि प्रभु हर भक्त को स्वीकार करते हैं, चाहे वह पूर्ण समर्पण से आया हो या अधूरे भाव से। इस भावपूर्ण प्रसंग ने श्रद्धालुओं को गहराई से प्रभावित किया, कई की आंखें आंसुओं से छलक उठीं।जब जनकपुर विवाह प्रसंग आया और आचार्य जी ने श्रीराम द्वारा शिवधनुष भंग तथा माता जानकी द्वारा जयमाला पहनाने का वर्णन किया तो श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। पंडाल तालियों, शंख-घंटों और जयकारों से गूंज उठा। माहौल ऐसा प्रतीत हुआ मानो उतरावां गांव जनकपुर नगरी में बदल गया हो।
श्रद्धालुओं ने अपनी अनुभूति व्यक्त करते हुए कहा आज लग रहा है जैसे हम जनकपुर में विवाह देख रहे हों।रामनरेश तिवारी, बुजुर्ग श्रद्धालु आचार्य जी ने हमें भगवान के युग में पहुंचा दिया।महिला श्रद्धालु ऐसे आयोजन से गांव की आस्था और परंपरा और मजबूत होती है।युवा भक्त भजन-कीर्तन की धुनों पर महिलाएं झूम उठीं, बच्चे जयकारे लगाते रहे और बुजुर्ग आंसू भरी आंखों से कथा का रसपान करते नजर आए। दीपों और पुष्पों से सजा पंडाल श्रद्धा का सजीव प्रतीक बन गया।इस नौ दिवसीय कथा महोत्सव के आयोजक शैलेन्द्र सिंह चौहान हैं, जबकि कार्यक्रम की व्यवस्था प्रेस क्लब निगोहां अध्यक्ष विमल सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई। अनुशासन और भव्यता की सभी ने सराहना की।आगामी दिनों में वनगमन, भरत चरित्र, लंका विजय और अयोध्या आगमन जैसे प्रसंगों का वर्णन होगा। अंतिम दिन विशाल भजन संध्या और भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।इस अवसर पर मुख्य रूप से एसीपी रजनीश वर्मा, निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी, नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी, ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार जय शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी अनमोल तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव सहित आस-पास के गांवों के प्रधान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।