
मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले रियल एस्टेट गिरोह के एक और सदस्य को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त ओंकारनाथ पाण्डेय को बलिया जिले से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 28 अगस्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।यह मामला वर्ष 2019 से जुड़ा हुआ है, जब बिहार निवासी अभिषेक सिंह ने एच.के. इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के संचालकगण विनोद कुमार उपाध्याय, प्रमोद कुमार उपाध्याय और ओंकारनाथ पाण्डेय से ₹9,65,000 में एक प्लॉट खरीदा था। पीड़ित का कहना है कि रजिस्ट्री तो कर दी गई लेकिन कब्जा कभी नहीं दिया गया। वर्ष 2024 में जब उसने कब्जे की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी तक दी गई।पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह गिरोह संगठित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को प्लॉट बेचता था और कब्जा देने से इंकार कर देता था। अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह ने करोड़ों रुपये की ठगी की है। सबसे खौफनाक बात यह रही कि आरोपी सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को विशेष रूप से निशाना बनाते थे। जवानों की व्यस्त ड्यूटी और दूरदराज तैनाती का फायदा उठाकर उन्हें जाल में फंसाया जाता था।वर्तमान में गिरोह के मुख्य आरोपी विनोद और प्रमोद उपाध्याय पहले से जेल में बंद हैं, जबकि लंबे समय से फरार चल रहा ओंकारनाथ पाण्डेय अब पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं तथा ठगी का आंकड़ा और बड़ा हो सकता है।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से संगठित तरीके से लोगों को प्लॉट बेचकर ठगी कर रहा था। सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी निशाना बनाया गया। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।वहीं पीड़ित अभिषेक सिंह ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी की गाढ़ी कमाई लगाकर प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री के बाद भी आज तक कब्जा नहीं मिला। ऊपर से जब मैंने अपना हक मांगा तो मुझे धमकियां दी गईं। ऐसे लोगों की वजह से आम आदमी की मेहनत की कमाई और सपने दोनों बर्बाद हो जाते हैं। अब मुझे न्याय की उम्मीद है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के फर्जी रियल एस्टेट कारोबार ने कई परिवारों की गाढ़ी कमाई डुबो दी है। पीड़ितों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आमजन को न्याय मिल सके।