अमेठी के चंदईपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 52 वर्षीय राम अंजोर चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक, मृतक की बेटी का एक सिपाही से नाजायज़ संबंध था। घटना वाली रात सिपाही युवती को अपने साथ ले गया था और सुबह घर छोड़ गया। इसी बात पर किसान ने आपत्ति जताई तो उसकी पत्नी लखराजा और बेटी अमिता ने लाठी-डंडों और बांका से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद शव को करीब चार घंटे तक घर के कमरे में छिपाकर रखा गया।ग्रामीणों का आरोप है कि जिस सिपाही से युवती के संबंध थे, वह गौरीगंज थाने से स्थानांतरण के बाद भी अक्सर घर आता-जाता था। मृतक की बड़ी बेटी लखनऊ में रहती है और उसी सिपाही ने उसे पुलिस विभाग में खाना बनाने की नौकरी दिलवाई थी।घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है और सिपाही की भूमिका को दबाने की कोशिश की जा रही है।
