*अमेठी*। तहसील तिलोई अंतर्गत विकास खण्ड तिलोई क्षेत्र के सेमरौता पावर हाउस के अधीन आने वाले कोलवा गांव में बिजली की गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। लंबे समय से जर्जर तारों, लो वोल्टेज और कमजोर ट्रांसफार्मर की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान प्रभात द्विवेदी (पन्नोहना) के नेतृत्व में अधिकारियों से मिलकर समाधान की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। पुराने व जर्जर तार किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। आए दिन शॉर्ट सर्किट और फॉल्ट के कारण आपूर्ति बाधित रहती है। वहीं, कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से लो वोल्टेज की समस्या इतनी गंभीर है कि न तो घरेलू उपकरण सही से चल पाते हैं और न ही खेतों की सिंचाई का कार्य हो पा रहा है।ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग की कि गांव में जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए तथा जर्जर तारों को हटाकर नए तारों की व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें सुरक्षित और सुचारु बिजली आपूर्ति मिल सके।ग्रामीणों ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ मुरादाबाद के नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल सबसे पहले सेमरौता उपकेंद्र पहुंचा, लेकिन वहां जिम्मेदार अधिकारी सवाई न होने के कारण उनकी बात नहीं हो सकी। इसके बाद सभी लोग सीधे तिलोई विद्युत केंद्र पहुंचे। यहां अवर अभियंता राकेश रोशन ने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा।गांववासियों का कहना है कि खराब बिजली व्यवस्था का असर बच्चों की पढ़ाई से लेकर आम जनजीवन तक पर पड़ रहा है। रात में अंधेरे के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, लो वोल्टेज के चलते पंखे, कूलर, मोटर और अन्य विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि खेतों में सिंचाई कार्य न हो पाने से खेती भी प्रभावित हो रही है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें विजय कुमार, अखिलेश पासी, रामखेलावन, रंजीत कुमार, शारदा, विपिन कुमार, राज बहादुर, सूरज, राम सजीवन, दुल्हन, बद्री, राम लखन, अशोक, आसाराम वर्मा, गुरु शरण वर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।पूर्व प्रधान प्रभात द्विवेदी ने कहा कि अगर विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीण आंदोलन की राह पकड़ेंगे। उन्होंने विभाग से तत्काल ठोस कार्यवाही करने की मांग की।
