
*सिंहपुर-अमेठी*। विकास खंड सिंहपुर में दर्जनों गौ-आश्रय स्थल होने के बावजूद भी आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खेतों से लेकर चौराहों तक इनका जमावड़ा दिखाई देता है, जिससे किसानों और राहगीरों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं।क्षेत्र के मुख्य कस्बों अहोरवा भवानी चौराहा, सेमरौता, इन्हौना, फतेहपुर और शिवरतनगंज में दिन-रात छुट्टा जानवर घूमते रहते हैं। किसान बताते हैं कि ये जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं, शाम ढलते ही ये झुंड के झुंड बनाकर सड़कों पर निकल आते हैं, जिससे वाहनों और राहगीरों को दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर लोग आवारा पशुओं की चपेट में आकर घायल भी हो रहे हैं, लेकिन समाधान के नाम पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सिंहपुर कमलेश यादव ने बताया कि समस्या की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौ-आश्रय स्थलों में भेजा जाएगा, ताकि किसानों और आम जनता को राहत मिल सके।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाए, अन्यथा आने वाले दिनों में यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।