पुरवा आज दिनांक 20 जून23 की रात पुरवा थाना से चंद कदमों पर हाईवे के किनारे रखी गुमटी का कुंडा तोड़ चोरी कर पुलिस को दिया चुनौती । पुरवा कस्बा में हाईवे के किनारे पोश एरिया जहां से कुछ ही दूरी पर सीओ व थाना प्रभारी का निवास है और 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है तथा वाहनों का निरंतर आना जाना रहता है कटरा के सामने गुजराती मार्केट में लकड़ी की गुमटी रखकर अपनी जीविका चला रहा अमन सोनकर निवासी कटरा पुरवा जोकि मोटरसाइकिल मकैनिक का कार्य करता है तथा साथ ही साथ मसाला पान- पुडिया ,नमकीन अंडा के साथ-साथ पानी पाउच आदि की भी बिक्री करता रहता है उक्त की सामग्री के साथ-साथ प्रयोग में आने वाले सामान में मैकेनिकल के टूल्स पार्ट्स, गैस चूल्हा सिलेंडर ,सौर ऊर्जा पैनल खाने पीने की अन्य सामग्री लगभग 45 से 50 हजार की चोरों ने चोरी कर दुकानदार की रोजी-रोटी समाप्त कर दी लोग हतप्रभ हैं कि प्रभारी निरीक्षक थाना पुरवा को चोरों ने उनके आगमन पर अभी तो परिचय दिया है शेष यदि अपने पर आ जाए तो थाना परिसर भी चोरों से सुरक्षित नहीं है।