निगोहां। विश्व योग दिवस के अवसर पर बुधवार को निगोहां दखिना शेखपुर टोल प्लाजा में टोल कर्मचारियों के द्वारा कई प्रकार के योग आसन किये गए। योगा शिक्षक मनीष धीमान द्वारा कई प्रकार के योग कराए गए , इस मौके पर परियोजना प्रमुख राजेन्द्र सिंह भाटी द्वारा कर्मचारियों को योग के फायदे बताये। उन्होंने बताया कि बीमारी से बचने तथा स्वस्थ्य रहने के लिए रोजाना योग करना अति आवश्यक है। परियोजना प्रमुख राजेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में टोल मैनेजर राकेश सिंह, धीरज श्रीवास्तव निगोहां थाने के इंसपेक्टर विजय प्रताप सिंह , एसआई राजेश कुमार, और टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।
--------स्कूल में भी चला योग आसन-------
योग दिवस के मौके पर निगोहां के एस एन मान्टेसरी स्कूल में भी बच्चो, और शिक्षक ने भी योग आसन किया गया इस मौके पर प्रबंधक आर पी सिंह, शिक्षिका रेनू शर्मा, संगीता वर्मा, रुकसार बानो ने स्कूल के बच्चो के साथ योग किया। प्रबंधक ने योग से बच्चो का मानसिक एवं सारीरिक विकाश की जानकारी दी।