
निगोहां। लखनऊ ,निगोहां थाना क्षेत्र के डीहा गांव में सोमवार दोपहर एक दुखद हादसा हुआ। गांव के मनरेगा तालाब के पास शौच के लिए गए 30 वर्षीय मजदूर औसान पानी में डूब गए। हादसा होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकालकर तत्काल उनके परिवारीजनों की मदद से मोहनलालगंज सीएचसी ले गए।
सीएचसी में उनकी हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिवारीजन उन्हें पीजीआई हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने औसान को मृत घोषित कर दिया।मृतक औसान का घर उतरांवा के मजरा डीहा में है। उनकी पत्नी मिथलेसा कुमारी ने बताया कि उनके पति सोमवार दोपहर गांव के बाहर स्थित मनरेगा तालाब में शौच करने गए थे। अचानक तालाब में डूबने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर सीएचसी ले गई।
मृतक की दो नन्हीं संतानें हैं। बेटी माही (8) और बेटा आर्यान्श (6)। पिता सुदामा औसान का परिवार इस अनहोनी से बुरी तरह टूट गया है और रो-रोकर अपने प्रियजन की मौत का गम सहने में असमर्थ हैं।ग्रामीणों ने इस हादसे को लेकर तालाब के आसपास सुरक्षा उपायों की आवश्यकता बताई है, ताकि भविष्य में ऐसे दुखद हादसों को रोका जा सके।