
निगोहां। लखनऊ ,निगोहां थाना क्षेत्र के मदनखेड़ा गांव में रविवार की देर शाम एक युवक का शव फांसी पर लटकता मिला। ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव को नीचे उतार कर एक निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की माने तो मृतक की 6 दिन पूर्व बच्ची हुई थी जिसकी रविवार को छट्ठी थी इस दौरान शराब पीने को लेकर घर मे कहासुनी हुई तो युवक ने फांसी लगा ली।
इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया हैं।दयालपुर का मजरा मदनखेड़ा गांव में रहने वाले राधेलाल ने बताया कि रविवार देर रात तक उसका बेटा शिवम (24) घर नहीं आया तो वह लोग परिवारीजनों के अन्य लोगों के साथ आस पास खोजना शुरू किया तो गांव के तालाब के पास उसका बेटा शिवम एक पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटकता मिला। शिवम की सांसे चल रही थी इस दौरान उसे नीचे उतार कर कनकहा में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवारीजनों स्थानीय पुलिस को सूचना दी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारीजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों की माने तो मृतक की पत्नी सुमन के 6 दिन पूर्व बच्ची हुई थी जिसकी रविवार को छट्ठी थी इस दौरान शिवम के शराब पीने को लेकर घर मे कहासुनी हुई तो उसने फांसी लगा ली।