
मोहनलालगंज,लखनऊ।मोहनलालगंज के विन्दौआ स्थित श्री महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज, में एन.एस.एस. छात्र-छात्राओं ने 29 से 31 अगस्त तक आयोजित इन्दौर गेम्स में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान शतरंज, लूडो, कुर्सी म्यूजिकल, गेम्स एवं अंताक्षरी जैसी प्रतियोगिताओं में सभी स्टूडेंट्स ने उत्साह दिखाते हुए अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।कार्यक्रम का सफल आयोजन एन.एस.एस. की कार्यक्रम अधिकारी अर्चना सिंह एवं डा. डी. वी. सिंह के संरक्षण में संपन्न हुआ। छात्र-छात्राओं ने अपनी टीम वर्क, खेल कौशल और उत्साह के बल पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।अर्चना सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन छात्रों में टीम भावना, खेल भावना और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया।
एन.एस.एस. के इस कार्यक्रम ने कॉलेज की गरिमा को बढ़ाने के साथ-साथ छात्रों में राष्ट्रीय सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।