
मोहनलालगंज।लखनऊ, जमीन की धोखाधड़ी के मामले में मोहनलालगंज पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के थाना कृष्णा नगर फौजी कॉलोनी, मकान नंबर 551/S-119 आजाद नगर निवासी वसी अहमद (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोहनलालगंज क्षेत्र के भदेसुवा स्थित कृषि योग्य निजी भूमि को बेचने की साजिश रची।पीड़ित राजकुमार वर्मा व मंजू वर्मा निवासी- ठाकुरगंज, लखनऊ ने 31 अक्टूबर 2024 को पुलिस में मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि अभियुक्तों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर असली किसानों की जगह अन्य लोगों को खड़ा किया और 9 नवंबर 2022 को भूमि का बैनामा समरजीत निवासी- मसूदपुर, बलिया रामकुटीर जनपद, बाराबंकी के नाम तथा 29 सितंबर 2023 को अमरेश तिवारी निवासी इंदिरानगर तंबौर, जनपद सीतापुर के नाम पर करा दिया।इससे पूर्व 3 अक्टूबर 2024 को दर्ज किए गए मुकदमे की विवेचना में आलमबाग गुरु नानक नगर निवासी राजकुमार मिश्र का नाम प्रकाश में आया था। उसने फर्जी रामकुमार वर्मा बनकर अपने सहयोगी के साथ जमीन का विक्रय किया था। राजकुमार मिश्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।इसी सिलसिले में सोमवार को गिरफ्तार किए गए अभियुक्त वसी अहमद को भी न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।