
मोहनलालगंज, लखनऊ।
बरसात के पानी में धान की फसल डूबने से किसान भारी संकट में हैं। खेतों से पानी निकालने की कोई व्यवस्था न होने के चलते फसल पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर है।
ग्राम पंचायत भौदरी, उतरगांव और सिसेंडी की लगभग 150 बीघा भूमि पर धान की फसल लगी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के पानी से खेतों में जलभराव हो गया है। पानी निकासी के लिए पहले अस्थायी नाला बना था, लेकिन अब वह भी बंद हो चुका है। इस कारण फसलें डूब रही हैं।ग्राम प्रधान भौदरी मोहनलालगंज विकास खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने तहसीलदार मोहनलालगंज को प्रार्थना पत्र सौंपकर समस्या का तत्काल समाधान कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो किसानों की मेहनत पूरी तरह चौपट हो जाएगी और गरीब परिवारों की आजीविका पर गहरा संकट खड़ा हो जाएगा।