
मोहनलालगंज।लखनऊ, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कोडरा रायपुर में परिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। फूलचन्द पुत्र स्व. रामप्रसाद और उनकी पत्नी सावित्री पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने हमला कर दिया।पीड़ित फूलचन्द ने बताया कि उनके भाई मनीराम और उनके परिवार के सदस्य दुर्गेश, विरेन्द्र, राजेन्द्र कमलेश पत्नी राम गुलाम, बेबी पत्नी सन्तराम, जनक दुलारी पत्नी अवसान, बबीता, रिमझिम अवसान और रोहित, सन्तराम किसी मामूली विवाद को लेकर मनीराम से मारपीट कर रहे थे।बीच-बचाव के लिए जब फूलचन्द हस्तक्षेप करने गए, तब उन पर और उनकी पत्नी पर लाठी, डंडे और ईंटों से हमला किया गया। इस हमले में फूलचन्द और उनकी पत्नी सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गए। फूलचन्द के सिर पर गंभीर चोटें आईं और सावित्री के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया।पीड़ित ने बताया कि किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन हमलावरों ने उन्हें धमकी दी कि यदि भागे नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।पुलिस ने मामले की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हमलावरों की धरपकड़ के लिए जांच जारी है।ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना पूरे इलाके में परिवारिक विवाद का भयावह रूप पेश करती है और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।