
निगोहां। लखनऊ ,निगोहां कस्बे के भगवानपुर मोड़ के पास मंगलवार दोपहर दो टप्पेबाजों ने विनोद खाद भण्डार एवं चुनी चोकर की दुकान से 55 हजार रुपये चुराकर फरार हो गए।दुकानदार अरविंद पाल ने बताया कि दो युवक एक ही बाइक से दुकान पर आए। उन्होंने उन्हें पास ही एक प्लाट दिखाने का झांसा दिया और दुकान से बाहर ले गए। इस दौरान उनके साथी ने दुकान के गुल्लक में रखे 55 हजार रुपये निकाल लिए। दोनों युवक तुरंत बाइक से बछरावां की ओर भाग गए।पीड़ित ने पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा कि दोनों आरोपी उसी बाइक से फरार हुए। शिकायत मिलने के बाद निगोहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोग घटना को लेकर चौकस हैं और पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों तथा नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।