
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में मगंलवार को भाकियू अराजनैतिक राजू गुप्ता संगठन के जिलाध्यक्ष सरदार सिंह गौतम व तहसील प्रभारी घनश्याम रावत ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ संग गोसाईगंज के कपेरा मदारपुर,मस्तेमऊ,गढी,मुस्तफाबाद,मकदूमपुर सिटकही में सुरक्षित जमीनो व सरकारी रास्तो पर अवैध रूप से प्राइवेट प्लाटिंग कम्पनियो द्वारा किये गये अवैध कब्जो समेत किसानो समेत जनहित से जुड़ी 17सूत्रीय मांगो को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।एसडीएम पवन पटेल व एसीपी रजनीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर किसान नेताओ से ज्ञापन लेकर वार्ता कर उनकी मांगो का जल्द से जल्द निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया।जिसके बाद भाकियू नेताओ ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।इस मौके पर जिला महामंत्री जगदीश रावत,ब्लाक अध्यक्ष रज्जनलाल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।