
अमेठी। करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद मां अहोरवा भवानी धाम रेलवे स्टेशन (पूर्व नाम अकबरगंज) की तस्वीर नहीं बदल सकी है। स्टेशन पर यात्री बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पर इंटरलॉकिंग टाइल्स धंस चुकी हैं, जिससे गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में गिरकर यात्रियों के चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। वहीं, शौचालय पूरी तरह जर्जर हालत में हैं—दीवारों का प्लास्टर झड़ रहा है, फर्श धंस चुकी है और गंदगी का अंबार लगा रहता है। रात के समय ज्यादातर लाइटें खराब रहने से स्टेशन अंधेरे में डूबा रहता है।पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा स्टेशन का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम रखा गया था, लेकिन आज तक बोर्ड पर यह नाम नहीं बदला गया। अभी भी पुराने नाम अकबरगंज का बोर्ड लगा हुआ है, जिससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है।स्थानीय निवासी लाल मियां सलमानी ने कहा कि रेल मंत्रालय को स्टेशन का कायाकल्प करवाना चाहिए और कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों का ठहराव फिर से बहाल करना चाहिए। इन्हौना कस्बे के वसीम मेंबर ने प्लेटफॉर्म पर गड्ढों और शौचालयों की बदहाली को गंभीर समस्या बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।