
रायबरेली – आज डाo अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के जिलाध्यक्ष रामकिशन पासी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रायबरेली सांसद राहुल गांधी से ऊंचाहार एनटीपीसी गेस्ट हाउस में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। रामकिशन पासी ने सांसद राहुल गांधी के सेवा कार्यों, जनहित के विकास कार्यों, जनता से जुड़ाव की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा किजनपदवासियों का यह गौरव है कि राहुल गांधी जैसे देश के प्रमुख राजनेता रायबरेली संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे है। उन्होंने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की रायबरेली की जनता के प्रति की गई दीर्घकालिक सेवाओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में डा0 अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच, रायबरेली ने माँग पत्र के माध्यम से जनहित से जुड़ी समस्याओंके निराकरण किये जाने की माँग की। प्रमुख मांगों के प्रति ध्यानाकर्षण करते हुए बताया कि शहर रायबरेली में ऐसा कोई भी मार्ग नहीं है, जहाँ सड़के, क्षतिग्रस्त न हों,इन्ही क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण प्रतिदिन अनेकोंनेक अप्रिय घटनायें घटित होती है,किन्तु खेद है कि जिला प्रशासन रायबरेली इन खराब सड़कों की मरम्मत के बाबतकोई भी ध्यान नहीं देता।सांसद सोनिया गांधी (तत्कालीन) ने जहानाबाद चौकी से मण्डी समिति रायबरेली को जोड़ने के लिए उपरिगामी सेतु का निर्माण कराया था,किन्तु कई बार उक्त उपरिगामी सेतु जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो चुका है, जो कि वर्तमान समय में इसी क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिस कारण नागरिकों को असुविधाओं सेरू-ब-रू होना पड़ता है।शहर रायबरेली की सबसे मुख्य समस्या जाम की है, वर्तमान समय त्रिपुला से जहानाबाद चौकी एवं बस स्टेशन से डिग्री कालेज चौराहे तक की सड़कों केचौड़ीकरण का कार्य कराया जाना है, जिसमें त्रिपुला से लेकर अहियारायपुर तक सड़कका चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण का कार्य भी हुआ है, किन्तु सड़क के चौड़ीकरण हो जाने एवं इण्टरलाकिंग लग जाने के बाद पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा मार्ग को अतिक्रमित कर कब्जा कर लिया गया है, जिससे योजना का लाभ आम जनमानस कोनहीं मिलता है, फलस्वरूप पुनः जाम की स्थिति बनी हुई है। इसी क्रम में बस स्टेशन से लेकर डिग्री कालेज तक भयंकर जाम लगता है, उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग में दीवानी कचेहरी के गेट नं0-1, राजकीय इण्टर कालेज, राणा बेनी माधव जिला चिकित्सालय सहित तमाम विद्यालय एवं कोचिंग हैं, जिनमें जाम के कारण वादकारी, छात्र/छात्रायें एवं बीमार मरीज उचित इलाज हेतु अपने गन्तव्य को समय से नहींअमरयादव जि. उपाध्यदा पहुँच पाता है, इस ओर ध्यानाकर्षण कराना अत्यन्त महत्वपूर्ण है,। रामकिशन पासी ने प्रशासनिक अधिकारियों को जाम से निजात दिलाने हेतु उचित दिशा-निर्देश देने की मांग की।निःशुल्क शिक्षा का अधिकारी (आर.टी.ई.) कानून-2009 की वितांक 12 (1) ग.जो. क्रि..कांग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल में गरीब बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को दृष्टिगतरखने के क्रम में उचित एवं समुचित मुफ्त शिक्षा दिलाये जाने हेतु बनाया गया था, जोकि कांग्रेस पार्टी की अति महत्वपूर्णकारी योजना में शुमार था। किन्तु खेद है कि आज लगभग 15 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी विद्यालयों में भी प्रवेश पाना अत्यन्त कठिन विषय है। उल्लेखनीय है कि इस कानून के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश में 25% सीटें आरक्षित थीं, किन्तु विद्यालयों की मनमानी व सरकार की उदासीनता के कारण 25% सीटें नहीं भर पाती हैं। यहाँ यह भी निवेदन करनामहत्वपूर्ण है कि अभी तक मात्र कक्षा 1 से कक्षा-8 तक की शिक्षा का प्राविधान इसकानून के तहत है, जिसे बढाकर कक्षा-12 तक किया जाना जनहित में नितान्त न्यायोचित एवं आवश्यक है।अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त विकास निगम द्वारा देश भर में गरीब परिवारों को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है। इस बाबत मंच अनुरोध करता है कि जहाँ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के अरबों-खरबों रूपये के कर्ज माफ किये जा रहे हैं, वहीं दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए दिनभर मेहनत करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीब परिवारों द्वारा लिये गये ऋण भी माफ कराये जाने कीव्यवस्था सुनिश्चित कराने की कृपा करें।जनपद में उच्च शिक्षा हेतु फीरोज़ गाँधी डिग्री कालेज स्थापित है। तकनीकी शिक्षाहेतु फिरोज गाँधी पालीटेक्निक है, कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान फिरोज गांधी पालीटेक्निक के कैम्पस में फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग कालेज कीस्थापना की गई थी, किन्तु सरकार की उदासीनता के चलते इंजीनियरिंग कालेज आज बन्द होने की स्थिति में है। कृपया इस ओर अपना मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इंजीनियरिंग कालेज के उत्थान हेतु उचित निर्णय लेने की कृपा करें, जिससे जनपदके नौजवानों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु दूरस्थ न जाना पड़े। कांग्रेस पार्टी ने सदैव नफरत को मिटाने की सोच रखी है, आम जनमानस का हित पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। जनपद रायबरेली की पहचान सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार से है, इसलिए कांग्रेस पार्टी का रायबरेली से आत्मिक रिश्ता है।मंच ने मांग-पत्र के माध्यम से मांग की है कि उक्त मांगों के निराकरण किये जाने हेतु सम्बन्धित को उचित दिशा-निर्देश पारित करने की मांग की। इस मौके पर रामेंद्र कुमार, हरिकरण पासी, अमर यादव, राजेश कुमार उपस्थित रहे।