
.
मोहनलालगंज।लखनऊप्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भू-माफिया किस्म के लोगों ने रजिस्ट्री कराने और पूरा भुगतान लेने के बावजूद कब्जा नहीं दिया। इसके उलट अब उन्हें धमकाया और गाली-गलौज कर डराया जा रहा है। पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है।पीड़ित भूपनुप्त यादव, अशोक यादव, राकेश यादव, गुड्डी देवी, नीलम यादव, माया देवी, अंजनी देवी, गिरजा देवी, राजेश्वरी देवी समेत कई लोगों ने बताया कि देवेंद्र प्रसाद व उनके सहयोगियों ने उन्हें अलग-अलग प्लॉट दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके एवज में सभी से पूरी कीमत वसूली गई, रजिस्ट्री भी की गई, लेकिन आज तक कब्जा नहीं दिया गया।पीड़ितों का आरोप है कि जब उन्होंने अपने प्लॉट का कब्जा मांगा तो आरोपी पक्ष ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। यहां तक कि जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। पीड़ितों ने बताया कि इस धोखाधड़ी के पीछे विशाल गौतम पुत्र हरिशंकर गौतम निवासी गोमतीनगर, लखनऊ समेत कई लोगों का हाथ है, जो संगठित गिरोह बनाकर जमीन के नाम पर ठगी करते हैं।पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने बार-बार मांग करने के बावजूद कब्जा न मिलने पर मजबूर होकर पुलिस आयुक्त के पास गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें उनका हक दिलाया जाए।मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पीजीआई और मोहनलालगंज थाना पुलिस दस्तावेजों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोप गंभीर हैं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही इस फर्जीवाड़े का पूरा खुलासा होगा।