
चार पहिया वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म पर अभियान तेज
मोहनलालगंज। लखनऊ ,मोहनलालगंज क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना मोहनलालगंज पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस टीम ने शनिवार को दो बुलेट मोटरसाइकिलों को सीज कर लिया।सीज की गई मोटरसाइकिलों के नंबर यू.पी. 32 एल.क्यू. 4879 और यू.पी. 32 जे.एल. 0626 हैं। पुलिस जांच में पाया गया कि इन बुलेटों के साइलेंसरों में अवैध बदलाव किया गया था। तेज़ और पटाखे जैसी आवाज़ें निकालने वाले ये साइलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे बल्कि लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल भी पैदा कर रहे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के वाहनों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इंस्पेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि चार पहिया गाड़ियों पर लगी ब्लैक फिल्मों के खिलाफ भी लगातार अभियान चल रहा है। नियमों के खिलाफ पाए जाने वाले वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध परिवर्तन न करें।