
नगराम।लखनऊ,फरार वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना नगराम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दबिश देकर चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे और फरार चल रहे थे।मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने विशेष रूप से नगराम पुलिस टीम को वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। नगराम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त चेतराम पुत्र प्यारे लाल, निवासी मोहल्ला दक्षिण टोला कस्बा व थाना नगराम, लखनऊ, दूसरे कमलेश पुत्र पूनावासी, निवासी ग्राम गुलालखेड़ा, थाना नगराम, लखनऊ, तीसरे श्रवण कुमार पुत्र पूनावासी, निवासी ग्राम गुलालखेड़ा, थाना नगराम, लखनऊ, चौथे शत्रोहन पुत्र पूनावासी, निवासी ग्राम गुलालखेड़ा, थाना नगराम, लखनऊ है थाना प्रभारी नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। न्यायालय द्वारा इनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था। वारंट की तामील कराने के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। रविवार को दबिश देकर पुलिस ने चारों वारंटी अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने यह भी कहा कि फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है। ऐसे अभियुक्त जो लंबे समय से न्यायालय की कार्यवाही से बच रहे हैं, उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जाएगी। कानून व्यवस्था के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता ने संतोष जताया है और फरार अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस की सक्रियता की सराहना की है