
सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ, दवाएं वितरित कर जांच भी की गई……..
मोहनलालगंज। लखनऊ ,मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुढ़ा मजरा केसरीखेडा में संकट मोचन हॉस्पिटल्स के सौजन्य से रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं।इस मौके पर शिविर का संचालन पूर्व प्रधान रविन्द्र यादव के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में आज भी लोग आर्थिक स्थिति और संसाधनों के अभाव में समय पर इलाज नहीं करा पाते, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने पहुँचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डॉक्टरों की टीम ने रक्तचाप, मधुमेह, हड्डी रोग, सामान्य बीमारियों से संबंधित जांचें कीं और मरीजों को उचित परामर्श दिया। साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।शिविर में मौजूद डॉक्टरों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी दी और स्वच्छता, संतुलित भोजन तथा नियमित जांच की महत्ता पर बल दिया।गांव के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर होने चाहिए, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग लाभ उठा सकें।इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि,समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।