शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन क्षेत्र के ग्रामसभा चिलौली, ग्रामसभा इन्हौना, ग्राम गोसाई पुरवा और ग्राम डिघिया स्थित माता रानी के दरबार में भव्य आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता रानी के दर्शन को उमड़ी।इस अवसर पर समाजसेवी नेता श्री राम किशोर त्रिवेदी ‘बब्लू भैया’ माता रानी की चौखट पर पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया। माता रानी के दिव्य स्वरूप की आंखों की पट्टी खोले जाने के साथ ही भक्तों को प्रथम दर्शन का सौभाग्य मिला, और पूरा मंदिर जयकारों से गूंज उठा। श्री राम किशोर त्रिवेदी ‘बब्लू भैया’ ने माता रानी से क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना की। मौके पर हरीश त्रिवेदी, आलोक त्रिवेदी, आशीष त्रिवेदी, कालू दुबे, अभिषेक त्रिवेदी, यश त्रिवेदी, अखिलेश गुप्ता, सौरभ यादव, रवि यादव और सतदेव यादव सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
