लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के पति सोनू पाल निवासी ग्राम शाहपुर भमरौली, थाना काकोरी ने पुलिस और प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित सोनू पाल का आरोप है कि उनकी पत्नी 31वर्षीय साविता पाल को बीते 08 अगस्त को दोपहर लगभग 1:30 बजे प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उन्हें इलाज के लिए हर्बल हॉस्पिटल लालाबाग, पेट्रोल पंप के सामने कानपुर रिंग रोड दुबग्गा में लेकर पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा प्रसव हेतु ऑपरेशन की सलाह दी गई। पीड़ित का कहना है कि पत्नी को दोपहर 1:55 बजे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और करीब 3:00 बजे ऑपरेशन कर बच्चा पैदा हो गया।सोनू पाल के मुताबिक ऑपरेशन के बाद उनकी पत्नी की हालत गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने मरीज को रेफर करने से मना कर दिया और करीब 5:30 बजे पत्नी की मौत हो गई। पति का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही और समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण प्रसूता की जान गई।मृतका के पति ने बताया कि प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव और लापरवाही से पत्नी की मौत हुई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने पत्नी का अंतिम संस्कार करने के बाद थाने और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित का कहना है कि उसने इस संबंध में बीते 16 अगस्त को ठाकुरगंज थाने में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने पुलिस अफसरों और स्वास्थ्य विभाग से दोषी डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
