भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के घर में घुसकर मारपीट का प्रयास….पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत…..निगोहा।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के नटौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब भाजपा निगोहां मंडल उपाध्यक्ष शीलू सिंह के घर में दबंगों ने घुसकर गाली-गलौज व मारपीट का प्रयास किया।पीड़िता शीलू सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार को दोपहर करीब एक बजे प्रदीप सिंह समेत कुछ लोग उनके घर में जबरन घुस आए और योजना बद तरीके से उनके साथ और उनकी बेटी कसिस सिंह के साथ अभद्रता की। आरोप है कि दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और यहां तक कह डाला कि तुम्हारी मम्मी को विधवा और तुम्हें अनाथ कर देंगे।पीड़िता का कहना है कि इससे पहले भी दबंग उनके घर में घुसकर मारपीट कर चुके हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था, बावजूद इसके आरोपी बाज नहीं आ रहे।फिलहाल पीड़िता ने निगोहां पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
