मोहनलालगंज। संवाददाता।सोमवार को नगर पंचायत मोहनलालगंज एवं नगर विकास निदेशालय की संयुक्त टीम ने कस्बे के नवजीवन इंटर कॉलेज और काशीश्वर कॉलेज में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अभियान के तहत विद्यार्थियों को गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग रखने तथा घर से निकलने वाले कूड़े को समय से नगर पंचायत की गाड़ी को सौंपने की अपील की गई।नगर पंचायत के सुपरवाइजर राजेश शुक्ला ने बताया कि नगर विकास निदेशालय से आए आकाश की मौजूदगी में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने दोनों कॉलेजों में छात्रों को स्वच्छता के महत्व को समझाया। इस दौरान बताया गया कि हर घर में दो रंगों के डस्टबिन एक गीले कूड़े के लिए और दूसरा सूखे कूड़े के लिए रखे जाएं, जिससे कूड़े के बेहतर प्रबंधन में मदद मिल सके।सुपर वाइजर राजेश शुक्ला ने छात्रों से अपील की कि वे न केवल स्वयं इस व्यवस्था का पालन करें, बल्कि अपने घरों और आस-पड़ोस में भी लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। जागरूकता सत्र के अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे स्वच्छता के नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
