नगराम। लखनऊ,स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज नगराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन मोहनलालगंज विधायक माननीय अमरेश रावत ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम के अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कैंप में कुल 280 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 34 महिलाओं की गर्भावस्था संबंधी जांच के साथ-साथ अन्य चिकित्सकीय जांचें भी की गईं।इसके अलावा 41 किशोरियों का हीमोग्लोबिन स्तर जांचा गया और जिनका स्तर कम पाया गया, उन्हें आयरन की गोलियां उपलब्ध कराई गईं।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 70 व्यक्तियों की फीवर स्क्रीनिंग की गई। जिनमें बुखार के लक्षण पाए गए, उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ दवा भी दी गई।गंभीर रोगों की समय रहते पहचान के लिए एनसीडी कैटेगरी में 45 मरीजों की जांच की गई।कैंप में टीबी मरीजों की पहचान कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। वहीं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की वर्षगांठ पर विधायक अमरेश रावत ने 30 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किए।कार्यक्रम में नगराम थाने की पुलिस टीम ने उपस्थित मरीजों व ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए।साथ ही आईसीडीएस विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण संबंधी परामर्श दिया और पोषाहार सामग्री भी वितरित की।गौरतलब है कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत 17 सितम्बर 2025 से की गई थी और यह अभियान लगातार 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
