लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र अंतर्गत सिसेंडी चौकी पुलिस ने मंगलवार देर शाम यातायात नियमों के पालन को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर गश्त करते हुए कई वाहनों को रोका और नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा।अभियान के दौरान पुलिस ने सबसे पहले नशे की हालत में मोटरसाइकिल और कार चला रहे चालकों को रोककर सख्त चेतावनी दी। जांच में पाए गए दोषी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस ने काली फिल्म लगी गाड़ियों पर नजर रखते हुए दो वाहनों का चालान किया।सड़क पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिलों को भी रोका गया। पुलिस ने चालकों को सख्त हिदायत दी कि इस तरह की हरकतें सड़क सुरक्षा और आम जनता की परेशानी का कारण बनती हैं।अभियान के दौरान चौकी इंचार्ज ने एक नाबालिग युवक का मोबाइल फोन भी चेक किया। फोन में किसी प्रकार का ऑनलाइन गेम डाउनलोड न मिलने पर उन्होंने युवक को समझाया कि मोबाइल में गेमिंग से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देना ही भविष्य के लिए बेहतर है। पुलिस के इस कदम से आसपास खड़े लोग भी जागरूक होते नजर आए।इस चेकिंग अभियान में चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार के साथ चौकी इंचार्ज राहुल पासवान, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार और रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि नियम तोड़ने वालों पर अंकुश लगाया जा सके और आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।
