मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज विकास खंड के वार्ड नंबर 21 क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी सचिन मिश्रा एडवोकेट पुत्र स्व. भगवती प्रसाद मिश्रा लगातार जन-जन तक पहुँच रहे हैं। वे अपने समर्थकों के साथ पतौना, तमोरिया, डाडा सिकन्दरपुर, गढ़ी मेहदौली, कनकहा, समेसी, मदारपुर, कमालपुर बिचलिका, धोबईया, कुबहरा, कुढ़ा और उतरावा सहित कई गांवों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर रहे हैं।ग्रामीणों ने उन्हें खुला समर्थन देते हुए भरोसा जताया कि सचिन मिश्रा विकास की नई तस्वीर पेश करेंगे। युवाओं में उनके प्रति विशेष उत्साह देखा जा रहा है, वहीं बुजुर्गों का आशीर्वाद उन्हें लगातार मिल रहा है। जिलापंचायत सदस्य प्रत्याशी का मुख्य नारा है।बुजुर्गों का आशीर्वाद, युवाओं का साथ | हमारा प्रयास घर-घर विकासइसके साथ ही उनका प्रेरक स्लोगन है।युवा शक्ति सीधे शक्ति सर्वदा राष्ट्र शक्तिसचिन मिश्रा ने अपने पिता स्व. भगवती प्रसाद मिश्रा की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि पिताजी के आदर्श और संस्कार ही मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही मैं समाज की सेवा के लिए राजनीति में आया हूँ।जनसम्पर्क के दौरान लगे पोस्टरों पर प्रत्याशी के साथ उनके पिता का चित्र भी लगाया गया है, जिससे ग्रामीणों में भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला।सचिन मिश्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड के हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समाधान करना और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाना उनकी पहली प्रतिबद्धता होगी।जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा आपका समर्थन ही मेरी असली ताकत है। आपके सहयोग से वार्ड नंबर 21 को विकास की राह पर ले जाना मेरा संकल्प है।”
