लखनऊ! राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में इन दिनों बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक वायरल फीवर की चपेट में हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोहनलालगंज में रोजाना लगभग सैकड़ो मरीज पहुंच रहे हैं।सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनीष अवस्थी ने बताया कि “मौसमी बुखार से लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। अस्पताल में आने वाले हर मरीज की जांच कराकर उन्हें दवाइयां और जरूरी परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही बुखार के दौरान सावधानियां बरतने की भी सलाह दी जाती है।”बुखार से पीड़ित मरीज अमन ने बताया कि उसे पिछले 5 दिनों से तेज बुखार था। सीएचसी में इलाज कराने के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं अस्पताल में मौजूद मरीज सरिता ने कहा कि उनके बच्चे को भी बुखार था लेकिन डॉक्टरों की जांच और दवाओं से अब राहत है।सीएचसी मोहनलालगंज की अधीक्षक डॉ. दिवाकर भारद्वाज ने कहा कि “हमारे अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त डॉक्टर मौजूद हैं। ओपीडी में नियमित चिकित्सक तैनात रहते हैं और पैथोलॉजी में जांच की पूरी व्यवस्था है।” सावधानी ही बचावविशेषज्ञों ने अपील की है कि बुखार की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें, स्वयं दवा न लें और स्वच्छता का ध्यान रखें।
