मोहनलालगंज के गौरा और मऊ में चला तलाशी अभियान, ड्रोन से निगरानी, छह संदिग्ध हिरासत में….
मोहनलालगंज। लखनऊ ,अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए थाना मोहनलालगंज पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चलाया। पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में दक्षिणी क्षेत्र के डीसीपी निपुण अग्रवाल, एडीसीपी रल्लापल्ली बसंथ कुमार और एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा की देखरेख में पुलिस व पीएसी बल की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया। बीते 15 सितम्बर को मोहनलालगंज के गौरा गांव में पुलिस ने सघन तलाशी व पूछताछ अभियान चलाया था। इस दौरान छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही एक बुलेट मोटरसाइकिल सीज की गई। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों, जेल से छूटे अपराधियों और जिला बदर व्यक्तियों का भी सत्यापन किया।सोमवार को मोहनलालगंज के मऊ में पुलिस व पीएसी ने अभियान चलाया। मिक्स आबादी वाले इलाके में ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस ने महिलाओं, बच्चों और आम जनता से बातचीत कर कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा दिलाया। शराब की दुकानों समेत असामाजिक गतिविधियों की जगहों पर गहन चेकिंग हुई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटरों और पूर्व अपराधियों का सत्यापन भी किया गया।एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि ऑपरेशन प्रहार का मकसद अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ना, समाज में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाना तथा जनता में पुलिस पर विश्वास कायम करना है। अपराधियों पर लगातार निवारक कार्रवाई कर उन्हें भविष्य में अपराध से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। मोहनलालगंज पुलिस का कहना है कि समाज की सुरक्षा के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
