नगराम, लखनऊ। नगराम पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे शातिर अपराधी सर्वजीत रावत उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले दो वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था और क्षेत्र में चोरी व नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता रहा।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान अमवामुर्तिजापुर गांव के निवासी सर्वजीत रावत उर्फ राजू पुत्र रामसुविदित को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी शांति भंग की कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सर्वजीत रावत उर्फ राजू पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, नकबजनी और गुंडा एक्ट शामिल हैं। अब तक उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।नगराम पुलिस का कहना है कि आरोपी लगातार घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। गिरफ्तार करने शामिल उपनिरीक्षक संदीप कुमार तथा कांस्टेबल कमल कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम ने सतर्कता और सूझबूझ दिखाते हुए अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई। नगराम पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि क्षेत्र में अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।
