निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के नगराम मोड़ पर बीते 15 सितम्बर को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चारपहिया वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के बड़े भाई भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. इन्द्रप्रकाश सिंह निवासी बकत खेड़ा मजरा उतरावां ने बताया कि उसका छोटा भाई अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहा था। तभी नगराम मोड़ के पास सामने से आ रहे अज्ञात चारपहिया वाहन चालक ने तेज़ रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।सड़क हादसे में पीड़ित के छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना परिजनों ने बीते सोमवार को निगोहां थाने में दी। वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।वही इस सड़क हादसे के चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। परिजन प्रशासन से दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
