नगराम। लखनऊ, नगराम थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में खेत में पशु चराने को लेकर विवाद हो गया। विपक्षी पक्ष के लोगों ने किसान शिवचन्द्र पुत्र रामनारायण यादव की जमकर पिटाई कर दी।।पीड़ित का आरोप है कि शिवबरन के पुत्र व दो अज्ञात लोग जानवर खेत में चरा रहे थे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और हाथ की अंगुली भी जख्मी हो गई।पीड़ित ने थाना नगराम में तहरीर देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
