दो घंटे लेट पहुंचीं उपाध्यक्ष, बच्चों के रोने से बिगड़ा माहौल……
निगोहां। लखनऊ,राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बुधवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने निगोहां ब्लॉक के लालपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर महिलाओं और बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी दी। ग्राम प्रधान श्रीमती नीरज और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर अपर्णा यादव ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार कराते हुए खीर खिलाई। साथ ही गर्भवती महिलाओं को गोदभराई व कन्याओं को भोज कराकर नवरात्रि पर्व का उत्सव मनाया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि गर्भ के दौरान सही खानपान मां और शिशु दोनों के लिए बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं सुबह उठकर सीधे चाय पी लेती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसकी जगह अगर महिलाएं दूध, दलिया, दही और फलों का सेवन करें तो वे और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ रहेंगे। अपर्णा ने महिलाओं को समझाया कि गर्भावस्था में पौष्टिक आहार की अनदेखी मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर असर डालती है।कार्यक्रम में मौजूद गर्भवती महिलाओं को फलों व पोषण आहार से भरी टोकरी देकर गोदभराई की गई। वहीं कन्याओं को सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया। बच्चों को फूल माला पहनाकर व तिलक लगाकर अन्नप्राशन भी कराया गया।इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान गांव की गरिमा मिश्रा ने अपर्णा यादव को श्रीराम लला का प्रतिरूप भेंटकर सम्मानित किया।महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल और ऑनलाइन गेम्स से दूर रखना चाहिए, ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास सही ढंग से हो सके।बुधवार को कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे निर्धारित था, लेकिन अपर्णा यादव करीब दो घंटे देर से पहुंचीं। इस दौरान केंद्र पर मौजूद गर्भवती महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। भूख से परेशान बच्चे रोने लगे, जिन्हें किसी तरह कार्यकर्त्रियों ने संभाला। देर से शुरू होने के चलते कार्यक्रम का माहौल कुछ समय तक अव्यवस्थित रहा।कार्यक्रम में सीडीपीओ दिलीप सिंह, सुपरवाइजर सुनीता बाजपेई, ग्राम प्रधान नीरज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए निगोहां कस्बा इंचार्ज अनूप तिवारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
