स्वस्थ नारी सशक्त, परिवार कार्यक्रम में पहुंचे विधायक
मोहनलालगंज लखनऊ। गोसाईगंज सीएचसी पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य कैंप में स्थानीय भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत शामिल हुए। विधायक का सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मेजर सुरेश पांडे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस अभियान के तहत विशेष कर महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच गर्भावस्था संबंधित देखभाल और पोषण परामर्श सेवाएं, शिशु बाल देखभाल सेवाएं तथा टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही बाल रोग, नाक कान गला रोग, स्त्रियों के प्रसूति रोग, सामान्य देखभाल, चर्म रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, कुष्ठ रोग, क्षय रोग गैर संचारी रोगों की संबंधी परामर्श विशेष चिकित्सकों द्वारा प्रदान किया गया। आयुष्मान कार्ड का वितरण भी विधायक अमरेश कुमार रावत द्वारा किया गया। उन्होंने अपने हाथों से ममता वर्मा व जनक लली को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। लोक बंधु राज नारायण चिकित्सालय लखनऊ के ईएनटी चर्म रोग व नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विशेषज्ञ सुविधा प्रदान की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं को विधायक द्वारा फल व स्वल्पाहार वितरण किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मेजर सुरेश पांडे ने बताया कि दो उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराने के साथ-साथ 24 बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया गया। क्षय रोग के 22,कुष्ठ रोग 7 व दंत रोग के27, नेत्र रोग 34,शिशु विशेषज्ञ 26 के साथ 19 टीकाकरण किए गए। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज नयन सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
