निगोहां के एसबीएन इंटर कॉलेज में चला जागरूकता अभियान
आनलाइन गेमिंग में निशाना बन रहे मामलों पर विशेष प्रकाश डाला
निगोहां।बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन खतरों को देखते हुए निगोहां पुलिस द्वारा बुधवार को एसबीएन इंटर कॉलेज, रघुनाथ खेड़ा में छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की जानकारी देना था।

महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के तरीके, फर्जी कॉल, ब्लैकमेलिंग, अश्लील मैसेज और संदिग्ध लिंक से बचने के उपाय विस्तार से बताए। छात्राओं को यह भी बताया गया कि वे कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स, ओटीपी, पासवर्ड या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें।पुलिस टीम ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर हो रही,ठगी और बच्चों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। छात्राओं को संदिग्ध ऐप या लिंक दिखने पर तुरंत उसे हटाने और इसकी जानकारी अभिभावकों
छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
निगोहां के एसबीएन इंटर कॉलेज में चला जागरूकता अभियान
आनलाइन गेमिंग में निशाना बन रहे मामलों पर विशेष प्रकाश डाला
निगोहां।बढ़ते साइबर अपराधों और ऑनलाइन खतरों को देखते हुए निगोहां पुलिस द्वारा बुधवार को एसबीएन इंटर कॉलेज, रघुनाथ खेड़ा में छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की जानकारी देना था।
महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के तरीके, फर्जी कॉल, ब्लैकमेलिंग, अश्लील मैसेज और संदिग्ध लिंक से बचने के उपाय विस्तार से बताए। छात्राओं को यह भी बताया गया कि वे कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स, ओटीपी, पासवर्ड या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें।पुलिस टीम ने ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर हो रही,ठगी और बच्चों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। छात्राओं को संदिग्ध ऐप या लिंक दिखने पर तुरंत उसे हटाने और इसकी जानकारी अभिभावकों या पुलिस को देने की सलाह दी गई।इसके अलावा, छात्राओं को मजबूत पासवर्ड बनाने, अजनबियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल या पुलिस को देने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ‘गुड टच और बैड टच’ की भी जानकारी दी गई और जागरूकता पम्फलेट वितरित किए गए।इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक अमरेंद्र यादव,सबइंस्पेक्टर अनूप तिवारी,अभिषेक पांडेय,मनीष कुमार,गायत्री,आरक्षी दिनेश कुमार,मुकेश बाबू, पूजा सक्सेना, आरती सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
