अमेठी के थाना इन्हौना अध्यक्ष उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह ने अपनी कार्यशैली से एक बार फिर साबित कर दिया कि वे अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शने वाले नहीं हैं। “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उनकी अगुवाई में पुलिस टीम ने करीब 2 कुन्तल पोस्ता छिलका/डोडा (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) बरामद कर तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।यह बड़ी कार्रवाई केवल पुलिस सफलता नहीं, बल्कि थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह की ईमानदारी, निष्ठा और जनता के प्रति वफादारी का जीवंत उदाहरण है। गांव-गांव और कस्बों में अब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। आम जनमानस कह रहा है कि – “थाना इन्हौना में प्रदीप सिंह हैं तो अपराधियों की खैर नहीं।”लगातार मिल रही जनता की दुआएंथाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह का नाम अब सिर्फ अमेठी ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों में भी ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में लिया जाने लगा है। जनता उनकी तुलना ऐसे पुलिस अधिकारियों से करती है जो अपनी वर्दी की शपथ को सर्वोपरि मानते हैं।टीमवर्क से मिली बड़ी सफलताइस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह के साथ उनकी पुलिस टीम – उपनिरीक्षक राजेश चन्द्र पाल, कांस्टेबल अखिलेश कुमार पाल, अभिषेक यादव और अंकित यादव – ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सबने मिलकर जिस तरह तस्करों को घेरा, वह पुलिस की मुस्तैदी को दिखाता है।—जनता की ओर से शुभकामना और बधाई संदेश:”थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह को सलाम, उनकी ईमानदारी और बहादुरी ने अमेठी पुलिस का सिर ऊंचा कर दिया है। ऐसे अफसर पर जनता को गर्व है।”
